कोई भी स्टूडेंट जो कम समय में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आकर लोगों की सेवा करना चाहता है तो वह एलोपैथी से जुड़ा कोर्स कर सकता है। एक एलोपैथिक बनकर ग्रामीण क्षेत्र में उपचार कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थकेयर सर्विसेज पहुंचाने के लिए WHO और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने CMS & Ed कोर्स को मान्यता दी है। CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीने का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है जिसे कंप्लीट करने के बाद आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं।
कोर्स | CMS & Ed |
कोर्स लेवल | डिप्लोमा |
कोर्स अवधि | 18 माह या 2 साल |
योग्यता | 12वीं पास |
एडमिशन प्रोसेस | 12वीं के अंक |
जाॅब प्रोफाइल्स | कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, हेल्थ फिजिशियन, जनरल फिजिशियन आदि। |
THIS BLOG INCLUDES:
- CMS & Ed कोर्स क्या है?
- CMS & Ed कोर्स क्यों करें?
- CMS & Ed कोर्स की फुल फाॅर्म क्या है?
- CMS & Ed कोर्स की अवधि क्या है?
- CMS ED Course Medicine List in Hindi
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए फीस
- CMS & Ed कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- CMS & Ed कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स
- CMS & Ed कोर्स के बाद करियर स्कोप
- CMS & Ed कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
- FAQs
CMS & Ed कोर्स क्या है?
CMS & Ed एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि गांवों में दवाइयों के उपयोग से हेल्थकेयर सर्विसेज की मजबूती के लिए तैयार किया गया है। इस कोर्स को WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) और सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता दी है, इस कोर्स को करने के बाद कोई भी एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस कर सकता है। इस कोर्स में एलोपैथिक दवाइयों के प्रयोग और कई बीमारियों का इलाज करना सिखाया जाता है। इसे डिस्टेंस लर्निंग और रेगुलर बेसिस पर कर सकते हैं।
CMS & Ed कोर्स क्यों करें?
CMS ED Course Details in Hindi क्यों के बारे में नीचे बताया गया है-
- समय की बचत- CMS & Ed कोर्स डिप्लोमा कोर्स है और यह 18 माह में पूरा हो जाता है। अन्य मेडिकल कोर्सेज की तुलना में इस कोर्स में कम समय लगता है।
- अच्छा वेतन- CMS & Ed कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलती है और वह अपना खुद का भी क्लीनिक खोल सकते हैं।
- करियर का अच्छा अवसर- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एलोपैथिक मेडिसिन की प्रैक्टिस कर ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार कर सकते हैं। साथ ही सामुदायिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, सामान्य चिकित्सक आदि सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CMS & Ed कोर्स की फुल फाॅर्म क्या है?
CMS & Ed कोर्स की फुल फाॅर्म (Community Medical Services & Essential Drug) और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि है।
CMS & Ed कोर्स की अवधि क्या है?
CMS & Ed कोर्स की अवधि 18 माह की है। यह कोर्स 6-6 माह के 3 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। कई इंस्टीट्यूट रेगुलर बेसिस पर यह कोर्स 2 वर्ष में पूरा कराते हैं। इसमें इंटर्नशिप भी शामिल है।
CMS ED Course Medicine List in Hindi
CMS ED Course in Hindi में CMS ED कोर्स मेडिसिन लिस्ट इस प्रकार हैः
- पेनिसिलिन
- अमोक्सिसिलिन
- एम्पीसिलीन
- जेंटामीसिन
- टेट्रासाइक्लिन
- क्लोरैम्फेनिकोल
- अट्रोपिन
- को-ट्राइमोक्साज़ोल
- सल्फाडिमिडीन
- सल्फोन
- रिफैम्पिसिन कैप्सूल
- क्लोफ़ाज़िमिन टैबलेट
- आइसोनायाज़िड टैबलेट
- थियासिटाज़ोन
- पाइराज़ीनामिड टैबलेट
- ट्यूबरकुलोसिस टैबलेट
- सुमाग मरहम
- बोरोग्लिसरीन
- आयोडेक्स मरहम
- कोरेक्स खांसी की सिरप
- डेक्सट्रोज़
- टोबरामाय्सिन
- ग्रिसेओफुल्विन टैबलेट
- स्ट्रेप्टोमाइसिन आदि।
CMS & Ed कोर्स करने के लिए फीस
किसी भी कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट्स की ओर से फीस निर्धारित की जाती है। CMS ED Course Fee in Hindi यहां बताई जा रही हैः
- रेगुलेर बेसिस- 1 लाख से 1.20 लाख तक।
- डिस्टेंस लर्निंग- 60,000 हजार से 80,000 तक।
CMS & Ed कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
CMS ED Course Details in Hindi के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-
- स्टूडेंट को 10+2 पास होना चाहिए। यदि आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करते हैं तो आपके लिए और अच्छा है।
- यदि कैंडिडेट ने डिग्री हासिल की है या फिर मेडिकल प्रोफेशनल हैं और एलोपैथिक मेडिसिन की प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो भी यह कोर्स कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
CMS & Ed कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
CMS ED Course Details in Hindi के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर)
- डिप्लोमा या डिग्री (आवश्यकता होने पर)।
CMS & Ed कोर्स के बाद करियर स्कोप
CMS & Ed कोर्स के बाद भारत में नौकरी के बहुत अवसर उपलब्ध हैं। आप प्राइवेट व सरकारी जॉब करने के साथ खुद का भी क्लीनिक खोल सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-
- प्राइवेट हाॅस्पिटल्स
- गवर्मेंट हाॅस्पिटल्स-पीएचसी एंड सीएचसी आदि।
- जेनेरिक मेडिकल स्टोर
- प्राइमरी हेल्थ क्लीनिक।
CMS & Ed कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
इस कोर्स को करने के बाद किसी भी शहर में अपना खुद का उपचार केंद्र खोल सकते हैं। किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाॅब कर सकते हैं। यहां कुछ जाॅब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी के बारे में बताया जा रहा हैः
रूरल मेडिकल ऑफिसर 5 से 6 लाख तक कम्युनिटी हेल्थ वर्कर 3.50 लाख से 5 लाख तक हेल्थ फिजिशियन 3 लाख से 12.80 लाख तक जनरल फिजिशियन 6.50 लाख से 10 लाख तक असिस्टेंट फार्मासिस्ट 6 लाख से 8.50 लाख तक। FAQs
भारत में CMS & Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है?
उत्तर- 18 माह से 2 वर्ष तक।
CMS & Ed कोर्स की फुल फाॅर्म क्या है?
उत्तर- CMS & Ed कोर्स की फुल फाॅर्म Community Medical Services & Essential Drug है।
क्या CMS & ED कोर्स करने के बाद डॉक्टर बनते हैं?
उत्तर- CMS & ED कोर्स करने के बाद एक उपचार चिकित्सक रहेंगे। WHO की गाइडेंस के आधार पर ही काम कर पाएंगे।
क्या CMS & ED कोर्स करने बाद अपना उपचार केंद्र खोल सकते है?
उत्तर- CMS & ED कोर्स करने के बाद उपचार केंद्र खोल सकते हैं, लेकिन हाॅस्पिटल नहीं खोल सकते हैं।
No responses yet