जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) | नर्सिंग सहायक कोर्स (2024) : फीस, योग्यता
नमस्कार दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में हम जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स अर्थात नर्सिंग सहायक कोर्स के विषय में हम आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स क्या है ?
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) अर्थात नर्सिंग सहायक कोर्स एक हेल्थ केयर का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है,
जिसको पूरा करके आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप कार्य कर लोगों की सहायता कर सकते हैं .
इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात् स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके लिये तमाम कैरियर के अवसर उपलब्ध होते हैं .
इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न प्रकार के नर्सिंग कौशल के बारे में बताया जाता है,
जिससे वे मरीजों की देखभाल सही व सटीक प्रकार से कर सकने में सक्षम हो सकें .
Course Name | जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) / नर्सिंग सहायक कोर्स |
Eligibility | कम से कम कक्षा 10वीं / हाई स्कूल किसी भी स्ट्रीम से पास |
Age | No Age Limit |
Duration | क्रमशः 6 व 12 माह |
Fees | 30000 – 40000 Approx. |
Recognized Institution | VMM College |
योग्यता | Eligibility :
GDA कोर्स को करने के लिये आपको कम से कम भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 10वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है .
इस कोर्स को महिला व पुरुष दोनों ही कर सकते हैं तथा इसमें प्रवेश लेने के लिये कोई भी उम्र की सीमा नहीं तय की गयी है .
कोर्स अवधि | Course Duration :
GDA कोर्स की अवधि क्रमशः 6 व 12 माह की होती है .
6 माह के कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत आते हैं, जबकि 12 माह अवधि के कोर्स डिप्लोमा स्तर के होते हैं .
समय व मांग के अनुसार सभी अवधि के कोर्सेज बहु उपयोगी होते हैं .
फीस | Fees :
इस कोर्स की फीस 30000 रूपये से लेकर 40000 रूपये तक हो सकती है
नौकरी के अवसर | Career Scope :
इस कोर्स को करने के पश्चात आपके लिये निम्न कैरियर के अवसर उपलब्ध होते हैं, जहाँ पर आप कार्य कर बेहतर रूप से समाज सेवा कर अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं .
- किसी हॉस्पिटल में नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में
- होम हेल्थ एड (सहायक) के रूप में
- एल्डर्ली केयर असिस्टेंट के रूप में
- हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में
- क्लिनिक असिस्टेंट आदि के रूप में